Update 19 December 

ख़ोरी अपडेट

19-12–2021

जिंदाबाद!

साथियों

जिन लोगों को डबुआ कॉलोनी में फ्लैट मिलने के लिए सरकार ने मंजूरी दी है। वे लोग ही सोलेशियम यानी आर्थिक सहायता के लिए चिट्ठी दे सकते हैं। हम चिठियों को ई-मेल से भेज  रहे हैं। 

हमारे साथी वही हनुमान मंदिर पर, बंगाली कॉलोनी में इस्लाम चौक पर, ठेके वाली गली पर कल मिल ही जाएंगे।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी