ख़ोरी अपडेट
15-12–2021
हमने कल अपडेट में आपको बताया था कि हम मालूम करेंगे तो अभी सुबह से कई लोग जाकर मालूम किये है कि राधास्वामी पर सोलेशियम यानि आर्थिक सहायता की चिट्ठी अभी नहीं ले रहे हैं। और यदि ले रहे है तो उसकी कोई रसीद नहीं दे रहे।
हम आप लोगों से निवेदन करेंगे कि आप ऐसी स्थिति में जब कोई रसीद ना दे तो वहां पर अपनी चिट्ठी मत दीजिए। आपकी चिठियाँ टीम साथी ईमेल से भेज ही रहे हैं।
ई पोर्टल पर फार्म भरने में यदि कोई गलती हुई है तो सिर्फ उसी से संबंधित चिठियाँ राधास्वामी में ली जा रही है।
डबुआ कॉलोनी के फ्लैट वाली कोई नई चिठियाँ/फार्म नही ली जा रही है।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी