Update 11 October 2021

ख़ोरी अपडेट
11-10-2021

साथियों 

अभी तक ई पोर्टल पर 3233 नंबर तक फॉर्म भरे जा चुके हैं। अभी हमें और भी मेहनत करनी है। आप को दूर-दूर तक अपने सभी संपर्कों में लोगो को बताना होगा कि ई पोर्टल पर वह फार्म भरे। 

टीम साथी की ओर से हम कुछ सहयोग कर पा रहे हैं। मगर आप जहां पर भी हो वहां पर ई पोर्टल पर फॉर्म भर सकते हैं। हम आपको बिना खर्च के फार्म भरेंगे, यह जरूर तय है।

आज भी साथी 10:30 बजे से 5:00 बजे तक फार्म भरेंगे।

1–साथी अमन व अनिकेत लेबर चौक पर बैठेंगे। 

2–साथी सोनू व नेहा ठेके वाली गली पर बैठेंगे। 

हम लिंक  पुनः आपको भेज रहे हैं ।

https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma/

जरूरी सूचना –
ई पोर्टल पर फार्म भरने के बाद टोकन नंबर जो मिलेगा वह टोकन नंबर डालकर आपको फार्म का एक प्रिंट आउट लेना है। उस पर साइन करना है जिस को दोबारा से ई पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

2880 से लेकर आगे की संख्या तक के टोकन नंबर  के फार्म का प्रिंट आउट हमने ले लिया है। 

आप आइए हस्ताक्षर करिए और साथी  इसको अपलोड कर देंगे। आप खर्चा मत कीजिए

खोरी गांव की सहयोग में

टीम साथी