Update 11 August 2021

*11-08-2021* 


साथियों जिंदाबाद!


आपको जो नगर निगम फरीदाबाद का ईमेल दिया है।
khoricomplaints@gmail.com
 आप उस पर आपकी जो भी परेशानियों लिखकर भेजें ताकि नगर निगम आयुक्त को भी मालूम पड़े और वह फिर क्या जवाब देते हैं वह भी हमें देखना होगा।
 अगर सबके पास ईमेल नहीं होता तो आप यह भी कर सकते हैं कि कागजों पर चिट्ठी लिखे और उसकी फिट खिंच कर किसी एक के ईमेल से सब  भेजें।
अगर आप हमको भी अपनी चिट्ठी लिखकर और अच्छी फोटो खींचकर भेजेंगे तो हम भी नगर निगम को भेज सकते हैं।


आपके साथ 

रेखा, कंचन चौधरी, सुशांत मंडल अभिषेक, धर्मेंद्र और विमल भाई व साथी

Leave a comment