खोरी गांव अब पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया

29 August 2021, NDTV. Watch it here इसे यहां देखें – YouTube Link

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद का खोरी गांव अब पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया है. अरावली पहाड़ी में उस 172 एकड़ जमीन को खाली करा लिया गया है, जिस पर लोग बसे थे. एक लाख की आबादी वाले इस गांव के लोगों की हालत भावुक कर देने वाली है.