Letter to Haryana Government from residents requesting for an e-mail for correspondence and a grievance cell

3 August 2021

श्रीमान कमिश्नर महोदय
 नगर निगम फरीदाबाद
हरियाणा
cmc.mcfbd@gmail.com

प्रतिलिपि: वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पारीख,सर्वोच्च न्यायालय

विषय: खोरी गांव के लोगों की समस्या निवारण हेतु ई-मेल जारी करना व राधास्वामी सत्संग के स्थान पर केंद्र स्थापना।

मान्यवर ,

माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 3 अगस्त 2021 को दिए गए अपने आदेश में स्पष्ट रुप से लिखा है कि
स्थानीय लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए अदालत के पिछले आदेशो के संदर्भ में उनके लिए फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त, ऑनलाइन पत्राचार के लिए ईमेल पता और राधा स्वामी परिसर में एक बैक-अप कार्यालय स्थापित करे।

आपने पूरे खोरी गांव के मकानों को यह कह कर तोड़ा है कि आप माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे हैं। यह भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है जिस की पालना में आप देरी नहीं करेंगे। न्यायालय ने यह भी कहा है कि अगली तारीख 23 -08-2021 से पहले न्यायालय को जो स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए उसमें शिकायतों के  निपटारे के बारे में भी रिपोर्ट देनी होगी।

लोगो को शिकायतें भेजने में बहुत परेशानी आ रही हैं। बारिश और कभी तेज धूप सहते हुए लोग अपने बच्चों व बीमार लोगों के साथ यहां वहां पड़े हैं। ना भोजन की व्यवस्था, घर टूटना यानी पूरा जीवन बिखरना होता है। 

इस परिस्थिति में कैसे हम कहीं दूर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करते? माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अब जो आदेश दिया है उससे इस भयंकर स्थिति में कुछ परिवर्तन की उम्मीद होगी। आप उसका तुरंत पालन करें।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश संलग्न है

भवदीय

 रेखा, पिंकी, पुष्पा व अन्य साथी

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s