Update 26 January

26 जनवरी 2025

खोरी अपडेट 233

जिंदाबाद साथियों!

जैसा कि आप सभी को मालूम है की काफी दिनों से हम सभी को अपडेट नहीं भेज पा रहे है क्योंकि इस समय कोर्ट में आईआईटी टीम और फ्लैट से जुड़ा मामला ही सुना जा रहा हैं । बाकी जानकारी इस वीडियो में आपको मिल जाएगी ।

https://youtu.be/-641r_pKkSc?si=zSGc4cqs5IClNjzM


दिल्ली चुनाव 2025 में खोरी गाँव में भी (60 से 70% दिल्ली के वोटर) तीन साल बाद फिर से अपनी आवाज़ बुलंद की है। इस मुद्दे को ‘खबरगाँव न्यूज़’ ने प्रमुखता से कवर किया। रिपोर्ट में डबुआ से लेकर खोरी गाँव, दिल्ली-हरियाणा सीमा, याशी द्वारा किया गया सर्व, आई आईटी सर्वे रिपोर्ट, सभी को पुनर्वास संबंधित विषयों को उठाया गया है।

खोरी गाँव, जो दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर स्थित है, लंबे समय से विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दों से जूझ रहा है।
निवासियों ने अपनी दुर्दशा और पुनर्वास की मांगों को लेकर फिर से विरोध दर्ज किया है। इनका कहना है सालो बाद भी पुनर्वास और अन्य वादे पूरे नहीं किए गए हैं।

कोर्ट की अगली सुनवाई 17 मार्च को हैं।

टीम साथी!