Update 23 July

खोरी अपडेट ( 228)

{ 23 जुलाई 2024 }

जिंदाबाद साथियों!

22 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में हमारे केस की सुनवाई थी, जिसमें IIT की तरफ से एफिडेविट लगाया गया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें कुछ और समय चाहिए डबुआ की जांच के लिए। न्यायाधीशों ने IIT को 31 जुलाई तक का समय दिया है अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए और अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त का दिन निर्धारित किया है।

हमारी तरफ से कोशिश रहेगी कि हम 2 अगस्त की सुनवाई में अपील अस्वीकृति, शोलेशियम, तथा नई सूची के आवंटन का मुद्दा न्यायालय में उठाए ।

साथ ही बता दें कि इसी बीच खोरी गांव में कई तरह की अफवाएं कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही है कि कोर्ट द्वारा खोरी गांव को पास कर दिया गया । हम उनसे यह पूछना चाहते है कि यदि कोर्ट द्वारा ऐसा कोई भी आदेश आया है तो वह लोग उस आदेश की कॉपी सार्वजनिक करे या कोर्ट केस का नंबर लोगों को दे जिससे हमे ये पता चले कि सच में ऐसा कोई आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया है या नहीं । और आपको बता दें कि ऐसा कोई आदेश नहीं आया है ये सब झूठ है।

हम अपने समुदाय को खोरी गांव में खुशी से बसे हुए देखना चाहते हैं। और हम इसकी मांग करते रहेंगे. लेकिन हम हमारी उम्मीदों का फायदा उठाने वाले और झूठ फैलाने वाले लोगों के बिल्कुल खिलाफ हैं।

टीम साथी उन लोगों के साथ कभी नहीं जुड़ेगी जो लोग जनता से पैसे लेते है और अपना घर भरते है। हम खोरी गांव के लोगो से भी आग्रह करते है कि आप भी इन लोगों से सवाल पूछिए और कोर्ट का आदेश मांगिए क्युकी ये आपका हक है कि यदि कोई आपसे कोर्ट केस के नाम पर पैसे मांग रहा है तो आपको पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराए ।

टीम साथी!