Update 13 June

खोरी अपडेट {227}

[ 13 जून 2024 ]

जिंदाबाद साथियों!

3 साल बाद भी नगर निगम की क्रूरता कम नहीं हुआ है, अभी तक सभी को न्याय भी नही मिला है जिसकी लड़ाई हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे है।

और आज भी खोरी में रह रहे लोगो की जुग्गियां उजाड़ने के लिए बुलडोजर ले कर आए थे। और जुग्गियों को उजाड़ा गया और जुग्गियों के अंदर पड़े समान तक को तोड़ दिया गया। और कुछ लोगो का समान भी उठा कर ले गए।

इस गर्मी में लोगो को इस तरह परेशान करना गलत है।

सवाल तो ये है कि कहा गए वे लोग जो कहते है खोरी पास हो गया, जब कभी बुलडोजर घरों को तोड़ने आते है तो वे लोग नज़र क्यों नहीं आते है, वो लोगो बुलडोजर को क्यों नहीं रोकते घरों को तोड़ने से।

लोगो के बेहकावे में न आए और आप सभी अपना ध्यान रखे।

हमे हिम्मत नही हारनी चाहिए, हमारी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, हम समझते है कोर्ट की प्रक्रिया थोड़ी धीमी होती है, लेकिन अभी तक जो भी मिला है वह कोर्ट से ही मिल पाया है। और कोर्ट से जो हमे मिला है उसे समझ कर लोगो को इंसाफ कैसे दिला पाए उसकी रणनीति बना रहें हैं जल्द सूचित करेगें।

हिम्मत नही हारेंगे, लड़ेंगे जीतेंगे आज नही तो कल!

टीम साथी!