Update 1 May

खोरी अपडेट 224

1 मई 2024

जिंदाबाद साथियों!
जैसा कि पिछले अपडेट में आप सभी को सूचित किया गया था कि 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में हमारे केस की सुनवाई था। उस विषय में आपको सूचित किया जा रहा है।

1, कोर्ट ने आईआईटी के द्वारा अभी तक कोई भी कार्य न किए जाने पर 8 मई तक एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा है।

2, दूसरा कोर्ट में सोलेसियम की भी बात रखी गई है ।

3, तीसरा 245 की जो लिस्ट थी 1मई 2023 को निकली गई थी उसे पर भी बात हुई और जिन लोगों ने अपील दाखिल की थी और व्यक्तिगत सुनवाई भी हुई थी उस विषय में नगर निगम फरीदाबाद के वकील ने कहा हमने सारी प्रक्रियाएं पूर्ण की हैं इस विषय में भी कोर्ट ने सभी दस्तावेज साझा करने के लिए कहा है।

4, हमारे केस की सुनवाई 10 में को पुनः होनी निश्चित हुई है
 

टीम साथी!