Update 27 April

खोरी अपडेट {222}

27 अप्रैल 2024

जिंदबाद साथियों!

खोरी गांव पे बनी एक फिल्म, जिसे हम कल खोरी गांव के साथियों के साथ बरात घर चुंगी नंबर 3 पे 2 बजे दिखा रहे है।

यह फिल्म खोरी गांव पे बनी है जिसमे हमारी ही कहानी है, इसलिए सभी साथी जरूर आएं, साथ ही आपके कुछ सवाल हो या आपके कोई सुझाव हो तो वो भी हमे बता सकते है।

इस फिल्म में आपकी अपनी कहानी दिखाई गई है, की कैसे घर टूटने के बाद लोगो की जिंदगी बर्बाद हुई है।

इस फिल्म में दिखाया गया है की विध्वंस के बाद खासकर महिलाओं पे इसका क्या असर पड़ा है, जैसे महिलाओं की सुरक्षा, जैसी समस्याएं, और बच्चो के स्कूली शिक्षा, कॉलेज शिक्षा जैसे मुद्दे उठाए गए है साथ ही सरकार ने हमारे साथ कितनी बर्बरता की, जैसे मुद्दों को भी दिखाया गया है।

और इस फिल्म की आखिरी में यह दिखाया गया है की हम किस तरह इस लड़ाई को लड़ रहे है, और किस तरह इस लड़ाई को जीत सकते है, और आगे क्या उम्मीद बची है।

आप सभी साथियों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में सभी साथी जरूर शामिल हो।

तारीख : 28 अप्रैल 2024
समय : 2 बजे
स्थान : बरात घर चुंगी नंबर 3 लाल कुआं

https://maps.app.goo.gl/ctjB4xjczcXbSoWM6

टीम साथी!