Update 13 April

खोरी अपडेट {221}

{13 अप्रैल 2024}

जिंदाबाद, जय भीम साथियों!

कल टीम साथी के सदस्य खोरी में बैठ रहे हैं, खोरी चर्चा के लिए, जिसमे आप सभी साथ आ कर अपने अपने सवाल हमसे पूछ सकते है।

आप में से किसी भी साथी के कोई भी सवाल हो जैसे।

  • कोर्ट में क्या चल रहा है
  • लास्ट कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ
  • हमे सोलेटियम का पैसे मिलेगा या नहीं
  • अपील फॉर्म भरे हुए काफी समय हो गया उसका लिस्ट कब तक आएगा

इस तरह की कोई भी जानकारी आपको चाहिए हो या आपके अपने कुछ सुझाव हो तो आप सभी साथी इस खोरी चर्चा में जरूर शामिल हो, और हाल ही में हमने कुछ मुद्दों को ले कर कोर्ट में एक IA भी डाला है, IA से संबंधित कुछ जानना हो तो आप हमसे पूछ सकते है।

साथ ही कल 14 अप्रैल को बाबा साहेब का 133 वां जन्मदिन है।

इस अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर जी को हम उन्हें याद करेंगे, और अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके, हम सब मिलकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की प्रेरणा लेंगे।

हम सभी उनके शिक्षा-दीक्षा के आधार पर जीवन जीते हैं। उनकी जयंती के अवसर पर, हम सबको इस बात का याद दिलाना होगा कि उन्होंने हमें समाज में समानता का मार्ग दिखाया है। उनके विचारों के प्रति हमें अपने कर्मों से प्रेरित होना चाहिए। इस खास दिन पर, हम सब मिलकर अपने विचारों को एक साथ मिलाना चाहिए, ताकि हम सभी एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। आप सभी साथी इसमें जुड़े।

तारीख : 14 अप्रैल 2024
समय : सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक
स्थान : चुंगी नंबर 3 ठेके बाली गली लाल कुआं

टीम साथी!