Update 12 March

खोरी अपडेट 219

{12 मार्च 2024}

जिंदाबाद साथियों!

महिला दिवस को सफल बनाने के लिए 10 को मार्च को आप सभी आएं और उस कार्यक्रम सफल बनाया उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।

महिला दिवस के कार्यक्रम में हमने कुछ गेम खेले उस गेम में हमने एक दूसरे की परेशानी जानने की कोशिश की, साथ ही बाहर से आए हमारे मेहमानों ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में काफी कुछ बताया,

जैसे,
1 जीरो FIR जिसके तहत महिलाएं किसी भी पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है।

2 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिसके तहत महिलाओं को पहले बच्चे के होने पर 5000/- तक की राशि सरकार प्रदान करती है।

3 सखी सेंटर

4 राष्ट्रीय महिला आयोग

आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान किया। हम कोशिश करेंगे की इन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से अपडेट बना कर आपको भेजे।

और साथ ही हर रविवार की तरह इस रविवार को भी टीम साथी के सदस्य खोरी चर्चा के लिए बैठेंगे जिसकी सूचना हम आपको पहले बता देंगे।

इस इसी तरह संगठित रहे लड़ते रहे जीत हमे जरूर मिलेगी, आज नहीं तो कल।

टीम साथी!