Update 05 March

खोरी अपडेट {217}

[05 मार्च 2024]

जिंदाबाद साथियों!

जैसा की आप सभी को पता है, आज हमारे केस की तारीख थी सुप्रीम कोर्ट में, लेकिन किसी कारण वश आज भी हमारे केस की सुनवाई नहीं हो पाई, तथा जैसे ही कोई नई तारीख मिलती है तो हम अगली अपडेट में इसकी सूचना भेज देंगे, और हम हमारे वकीलों के साथ यह रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे है की ऐसा बार बार न हो, हमारा केस की समय पे ही सुनवाई हो

और साथ ही आपको बता दें कि अगली सुनवाई में हम इन मुद्दों को उठाएंगे।

जैसे,
1.सोलेटियम का पैसा अब तक कितने लोगो को दिया गया बाकी लोगों को कब दिया जायेगा,

2, अपील प्रक्रिया कहा तक पहुंची और उसकी लिस्ट कब तक जारी करेंगे,

3, 245 पत्र पाए गए लोगो में सिर्फ 75 परिवारों को ही अलॉटमेंट लेटर दिया गया है, बचे हुए लोगो को कब तक देंगे,

4, डबुआ की स्थिति में अब भी पूरी तरह सुधार नहीं है, उसे कब तक ठीक करेंगे, जैसे सीलन, सीवेज की और पानी की समस्या,

टीम साथी!