खोरी अपडेट ( 216)
[ 3 मार्च 2024 ]
जिंदाबाद साथियों!
हमे किसी कारण वश आज खोरी में खोरी चर्चा को स्थगित करना पड़ा, लेकिन आगे भी ये खोरी चर्चा हर रविवार की तरह जारी रहेगी जिसकी सूचना समय से पहले आप तक पहुंचा दिया जाएगा ।
तथा आपको ये भी बता दें कि हमारे कोर्ट केस की तारीख मिल गई है, हमारे कोर्ट केस की अगली सुनवाई 5 मार्च 2024 को है, सुनवाई में जो भी बातें होंगी उसकी जानकारी हम आपको अगले अपडेट में भेज देंगे।
और साथ ही आपको बताना चाहते कि 8 मार्च को महिला दिवस है जो की महिलाओं के सम्मान के तौर मनाया जाता है। क्युकी उस दिन शुक्रवार है और ज्यादातर लोग व्यस्त होते है इसी लिए हम इस रविवार को यानी 10 मार्च 2024 को महिला दिवस मनाएंगे, समय व स्थान की जानकारी जल्द ही आप सभी को भेजेंगे, इस महिला दिवस में आप सभी जरूर शामिल हो।
टीम साथी।