खोरी अपडेट (214)
[24-फरवरी-2024]
जिंदाबाद साथियों!
पिछले कई रविवार से खोरी के उपर चर्चा करने के लिए टीम साथी के सदस्य लगातार खोरी में बैठ रहे है, जिसमे आप सब ने भी बड़ी संख्या में आ कर भाग लिया और आप ने अपने सवाल हमसे पूछे, आप ने हमे सुझाऊ भी दिया की हम क्या क्या और कर सकते है उन सभी सुझाऊ के लिए आप सबका धन्यवाद और हम जल्दी ही आपकी सुझाऊ पे काम करेंगे।
और साथ ही इस रविवार 25 फरवरी 2024 यानी कल, हम आई (eye) कैंप लगा रहे हैं,
इस कैंप में आंखो की जांच मोतिया बिंद का ओपरेशन, शुगर जांच, बीपी जांच, और चस्मा बिलकुल निशुल्क होगा, जिसमे आपके एक भी रुपए नही लगेंगे, सभी आएं इस अवसर का लाभ उठाए,
नोट: जो भी साथी आंखो का जांच करवाना चाहते है वे सभी आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ ले कर आयें,
यह कैंप डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आइ हॉस्पिटल की तरफ से आयोजित किया जा रहा है,
तारीख: 25 फरवरी 2024
स्थान: 2 नंबर चुंगी बरात घर लाल कुआं, नियर पुलिस बूथ
समय: सुबह 9 बजे से 2 बजे तक
और साथ ही आपके कोई भी सवाल हो तो आप आ कर हमसे पूछ सकते है।
टीम साथी!