खोरी अपडेट (213)
[ 03-फ़रवरी-2024 ]
जिंदाबाद साथियों !
जैसा की आप सभी को पता ही होगा की खोरी गाँव का केस सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है, और कोर्ट केस की प्रक्रिया थोड़ी धीमे होती है, जिस वजह से खोरी अपडेट आप तक थोड़ा लेट आता है, और इस बीच काफी लोगो को समझ नहीं आता है की कोर्ट मे क्या चल रहा है, और कई सवाल आपके मन मे होता है जैसे, (आगे क्या होगा, अभी तक लिस्ट क्यू नही आया, हमने फॉर्म नहीं भरा तो क्या अभी हम फॉर्म भर सकते है, ऐसे ही कई सवाल होंगे आपके मन मे जो आप हमसे सीधा पूछ नहीं पाते है। इसलिए टीम साथी ने निर्णय लिया है की हफ्ते मे कम से कम 1 दिन आप लोगो के बीच बैठ कर आपके हर सवालो के जबाब दें I वो दिन कोनसा होगा हम खोरी अपडेट मे बताते रहेंगेI
04-फ़रवरी, यानि कल आगे की रणनीति और विकल्पों पर चर्चा करने के लिए खोरी गाँव में एक सामुदायिक बैठक आयोजित कर रहे है जिसमें हम आप लोगो के सवालो के जबाब के साथ साथ चर्चा करेंगे और खोरी गाँव के सभी निवासियों से उनके दृष्टिकोण सुनेंगे।
साथ ही हम एक छोटा कैंप भी लगा रहे है, जिसमे आप की जरूरत की कागजात हम लोग ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जैसे आभा कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, अगर किसी भी साथी को जरूरत हो ऑनलाइन आवेदन करवाने की तो वे लोग अपने साथ अपने सभी डॉक्युमेंट्स साथ ले कर जरूर आएI
तारीख – 04-फ़रवरी-2024
स्थान – ठेके बाली गली खोरी गाँव
समय – सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
खोरी गांव के विस्थापितों के लिए यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई को लगभग तीन साल होने जा रहे है, और तीन सालों मे हमने बहोत कुछ देखा बहोत कुछ सहा लेकिन आज तक हमने हिम्मत नहीं हारी संघर्स करते आ रहे है और आगे भी संघर्स करते रहेंगे जब तक हमे हमारा हक़ हमे नहीं दे दिया जाता I
जब तक आप लोग खुश रहे सुरक्षित रहे और हक़ के लिए आवाज उठाते रहे
टीम साथी।