खोरी अपडेट, (207)
01-अक्टूबर-2023
जिंदाबाद साथियों!
हाल ही में टीम साथी ने सेक्टर 12 में गरिमा मित्तल से मिलकर एक महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा की, जिसमें खोरी गाँव के लोगों के कागज़ और याशी प्रॉपर्टी सर्वे को पुनर्वास के लिए शामिल करने की मांग की गई । इस माँग के साथ, ज्ञापन भी सोपा गया ताकि ज्यादा परिवारों को शामिल किया जा सके।
हाल ही में, टीम साथी के पास कई लोगों के फोन आए कि कुछ लोग मनमाने ढंग से पैसे की मांग कर रहे हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे पास इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। हम हर उस इंसान के साथ खड़े हैं जो ईमानदारी से अपने खोरी गाँव वासियों के लिए लड़ रहे हैं।
नोट:- टीम साथी की तरफ से अभी कोई भी प्रोग्राम नहीं किया जा रहा है और न ही किसी से कोई कागजात या फोटो ले रहे हैI
और हमने एमसीएफ़ को काफी बार बोल चुके है की हाल ही मे जिन लोगों के अपील फोरम जमा किया है, वह लिस्ट भी जल्द से जल्द जारी करें , और जब भी भी लिस्ट जारी होता है तो हम अपडेट के माध्यम से आपको सूचना भेज देंगे I वर्तमान में, लोग नई अपील कब भरी जाएगी की सूचना की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और हम इसके लिए योजना बना रहे हैं। हम जानते हैं कि इस समय सभी की आवश्यकता है और हम इसे जल्द ही हल करने के लिए लगे हुए हैं, हो सकता है आगे इन सब के लिये हम सब लोगो को मिलकर नगर निगम फरीदाबाद पर दवाब बनाना पड़ेगा । जैसे ही कोई योजना तय होती हैं आप लोगो को सूचित किया जाएगा ।
साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आईआईटी टीम ने डबुआ की स्थिति की जाँच आदेश दिया हुआँ है, और इसलिए यह मामला ठोस रूप से बढ़ता जा रहा है। टीम साथी डबुआ के साथियों के साथ मिलकर इस मामले पर तैयारी कर रहा हैं ताकि इस मामले को अंतिम रूप दिया जा सके ।
टीम साथी!