फरीदाबाद। जिला प्रशासन खोरी लड़कपुर गांव के विस्थापितों को आने वाले चुनाव में मतदान करने का मौका देने जा रहा है। इसे लेकर 21 सितंबर को संबंधित सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा खोरी गांव के प्राथमिक पाठशाला में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विस्थापितों को इससे संबंधित कागजात देने होंगे।
बड़खल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान ने बताया कि 12 सितंबर को क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं सुपरवाइजर खोरी गांव लकड़पुर के बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि बैठक में खोरी गांव जो अवैध जमीन पर बसा था, जिसे सरकार के निर्देशों की पालना में प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था। इस संबंध में खोरी गांव लकड़पुर के मतदाता के विषय में गहन विचार-विमर्श किया गया। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खोरी गांव के मतदाता जो घर-घर सर्वे में मौजूद नहीं पाए गए। उन्हें आगामी चुनाव में संबंधित क्षेत्र से मत का प्रयोग करने हेतु एक अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में 21 सितंबर को संबंधित सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा खोरी गांव के प्राथमिक पाठशाला में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। अमित मान ने बताया कि खोरी लकड़पुर के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि वर्तमान में वे जहां पर भी रहते हैं, वहां के साक्ष्य अपने साथ लेकर 21 सितंबर को सुबह 10:30 बजे खोरी गांव के प्राथमिक पाठशाला में लगने वाले कैम्प में उपस्थित हों और मत हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। जिसके बाद आवेदन को सम्बन्धित क्षेत्र में पंजीकृत करवाया जा सके। बता दें कि नगर निगम चुनाव के साथ अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।
स्रोत/क्रेडिट
अमर उजाला, समाचार: “खोरी विस्थापितों को चुनाव में मिलेगा मत प्रयोग का मौका”, प्रकाशित 19 सितंबर 2023। (amarujala.com)