खोरी अपडेट (201)
17 अगस्त 2023
जिंदाबाद साथियों,
15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस व विमल काका के पहली बर्षी पर टीम साथी व खोरी निवासियों ने साथ मिलकर पहले तिरँगा ध्वजारोहण किया I फिर विमल काका को सभी साथियों ने याद करते हुये एक मिंट का मौन रखा और उनके द्वारा खोरी गांव पर आधारित पुस्तक एक तमन्ना की सजा का विमोचन किया I
साथ ही निवासियों की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया था जिसमें भारी मात्रा मे खोरी निवासी शामिल हुये I पैनलिस्ट मे हमारे वकील सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पारिख जी और सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री वहाँ थे; नेशनल कैंपेन फॉर राइट टू इन्फॉर्मेशन की सह-संयोजक और सतर्क नागरिक संगठन की संस्थापक अंजलि भारद्वाज और अमृता जौहरी उपस्थित थीं; दिल्ली फोरम से प्रिया दर्शिनी और आईआईएचएस से एडवोकेट आकांक्षा बड़कुर शामिल थे I खोरी निवासियों ने एक एक कर सबने अपनी समस्या रखी पेनललीस्टों के सामने I
मुख्य समस्याएँ जो रखी गयी :-
- हमे नहीं पता था हरयाणा दिल्ली बार्डर कहा पे, है हमारे पास दिल्ली की आई-डी है, जिस बजह से हमे पात्र सूची मे शामिल नहीं कर रहे है
- हमारे पास हरयाणा का दूसरे कई आई-डी है फिर भी एमसीएफ़ के लोग फॉर्म जमा लेने में नखरे दिखाते है
- एमसीएफ बार बार हमे फॉर्म जमा करने के लिए या गलती सुधार करबाने के लिए चक्कर कटबाते है
- डबुआ फ्लॅटों मे अभी तक पीने का पानी नहीं आता है, सीवर लाइन अब भी कई जगह खराब है
- जब कोई कागजात जमा करने जाते है तो एमसीएफ के लोग रिसीविंग नहीं देते है
व अनन्य समस्याओं को पेनालिस्टों के सामने रखा I
पेनलिस्टों ने खोरी निवासियों को आस्वासन दिया की हम अपनी रिपोर्ट में आपके द्वारा उल्लिखित हर बात के मुद्दे को लिखेंगे। हर एक समस्या को हम कोर्ट मे और मीडिया मे आगे तक जरूर उठाएंगे । और उन्होने कहा विमल भाई के जाने के बाद भी टीम साथी व खोरी निवासियों ने हार नहीं मानी और बहोत कुछ सहने के बावजूद भी आज भी हम हक़ के लिए लड़ रहे है, उन्होंने हमारी ताकत को सलाम किया। टीम साथी के कोसिश से 1246 परिवार को पात्र सुची मे शामिल करबा पाएँ, और ड़बुआ फ्लॅटों मे बहोत से सुधार करबा पाये है और जो बची हुये समस्या को ठीक कराया जाना बाकी है ।
हमारे पैनलिस्ट और वकीलों ने मीडिया से बात की। बहुत जल्द ये वीडियो जारी किए जाएंगे और हम उन्हें आपके साथ साझा करेंगे। हम जन सुनवाई के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक छोटा सा वीडियो भेज रहे हैं। जैसे ही पैनलिस्टों की रिपोर्ट तैयार होगी, हम इसे खोरी अपडेट के माध्यम से भेजेंगे और इसे मीडिया के साथ साझा करेंगे ताकि हम एमसीएफ पर अधिक दबाव डाल सकें।
हमारी अदालत की सुनवाई अगले सप्ताह होगी इसलिए हम जल्द ही एक और अपडेट भेजेंगे।
डबुआ में रह रहे निवासियों को इसमें मदद करने और सफल बनाने के लिए धन्यवाद ।
टीम साथी!