Update 25 June

खोरी अपडेट 195,

25 जून 2023,

जिंदाबाद साथियों,

हमने 20 जून के अपडेट में बताया था की, जिन लोगो ने अपील फॉर्म भर कर जमा किया था, उन सभी लोगो को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए एमसीएफ कार्यालय जाना होगा। कल व्यक्तिगत सुनवाई का पहला दिन है। लिस्ट में जिनका नाम है वह सभी लोग अपने सभी कागजात ले कर जरूर जायें। और कृपया जाने से पहले लिस्ट में ये जरूर चेक कर ले की आपके नाम के आगे कौनसी तारीख लिखी है। हम समझते है बार बार एमसीएफ कार्यलय जाना सबके लिए संभव नहीं है, लेकिन बिना लड़े कुछ नही मिलता, लड़ेंगे और जीतेंगे,

और जब आप सुनवाई के लिए जाए तो ये तर्क दें कि, हम इतने वर्षों तक यहां रहे, हम समाज के हर कार्य में अपना योगदान देते है। एमसीएफ से सवाल करे की आपने अपना काम नहीं किया, विध्वंस से पहले एक सर्वे करना आपकी जिम्मेदारी थी। और अब आपने हमें अपनी योग्यता साबित करने के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है।

पुनर्वास के लिए करीब 5015 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। और बहोत से लोगो ने अपने फार्म ऑफलाइन भी भरे थे । एमसीएफ ने अभी भी हमें उन लोगों का रिकॉर्ड नहीं दिया है जिन्होंने ऑफलाइन फॉर्म भरा था। तमाम जद्दोजहद के बाद नगर निगम प्रशासन अभी तक 1,235 लोगो ही पात्र सोची में शामिल कर पाए हैं। इनमें से 1,076 लोगों को डबुआ ईडब्लूएस के फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें भी करीब 350 लोगों ने रहना भी शुरू कर दिया है। डबुआ की समस्याएं अभी तक बनी हुई हैं। 2 साल हो गए हैं और अभी भी, एमसीएफ डबुआ की परिशानियों को हल करने में सक्षम नहीं है।

लड़ाई लंबी है, लेकिन हम तैयार हैं।

टीम साथी।